मीरजापुर: वर्षा में सड़क खोदाई पर भड़कीं डीएम प्रियंका निरंजन, जल निगम को एक सप्ताह की चेतावनी

15 जुलाई 2025 वर्षा के मौसम में पाइपलाइन कनेक्शन के नाम पर सड़क खोदाई को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जल निगम नगरीय विभाग पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा कर सड़क की मरम्मत सुनिश्चित की जाए, अन्यथा अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने यह सख्ती लालडिग्गी पुलिस चौकी के पास चल रहे पाइपलाइन बिछाने के अधूरे कार्य को देखकर दिखाई। वहां बीते 40 दिनों से लगभग 12 फीट लंबा और 7-8 फीट गहरा गड्ढा खुदा हुआ है, जिससे स्थानीय निवासियों और दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों की शिकायत पर डीएम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता अविनाश मौर्य को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में सड़क की खुदाई पर रोक के बावजूद कार्य जारी रखना घोर लापरवाही है।डीएम ने निर्देश दिया कि सभी गड्ढों को एक सप्ताह के भीतर पाटकर सड़कों की मरम्मत की जाए, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्षा काल में किसी भी स्थिति में नई खुदाई न की जाए, ताकि यातायात और जनसुविधाएं बाधित न हों।निरीक्षण के दौरान डीएम ने एक होटल के बगल में नगर पालिका द्वारा की गई गली की खुदाई पर भी नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि गलियों व नालियों की मरम्मत तत्काल पूरी की जाए।इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, एसडीएम सदर गुलाब चंद्र, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गोवा लाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post