BHU में हड्डी रोग विशेषज्ञों का बड़ा सम्मेलन , 1 से 3 अगस्त तक चलेगी खास कार्यशाला

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित आयुर्विज्ञान संस्थान (आईएमएस) के अस्थि रोग विभाग द्वारा "यूपीओए पीजीआईसीएल 2025" नामक तीन दिवसीय स्नातकोत्तर अनुदेशात्मक पाठ्यक्रम का आयोजन 1 अगस्त से 3 अगस्त तक के.एन. उडुपा सभागार में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऑर्थोपेडिक्स (हड्डी रोग) के क्षेत्र में अध्ययनरत स्नातकोत्तर छात्रों को नैदानिक, शैक्षिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण देना है।कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा करने हेतु विश्वविद्यालय के जनसंपर्क कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। आयोजन अध्यक्ष प्रोफेसर अमित रस्तोगी एवं आयोजन सचिव डॉ. संजय यादव की अगुवाई में पत्रकारों को पाठ्यक्रम की प्रमुख गतिविधियों की जानकारी दी गई। आयोजन में राज्य और देशभर से आने वाले प्रतिष्ठित विशेषज्ञ अपनी जानकारी और अनुभव साझा करेंगे।

कार्यक्रम के पहले दिन कूल्हे, कंधे और तंत्रिका संबंधी चोटों से जुड़े मामलों की व्याख्या की जाएगी, जबकि दूसरे दिन हड्डियों की सूजन, कोहनी, घुटने, रीढ़ और हाथ-पैर की समस्याओं पर सत्र होंगे। तीसरे दिन वाइवा तैयारी, रेडियोलॉजी, थीसिस लेखन मार्गदर्शन और ऑर्थोपेडिक उपकरणों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जाएगी।इस पाठ्यक्रम को उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा 6 क्रेडिट घंटों के साथ मान्यता दी गई है। इसका उद्देश्य छात्रों की नैदानिक क्षमता, कानूनी समझ और निर्णय कौशल को सुदृढ़ करना है। आयोजकों ने मेडिकल छात्रों, प्रशिक्षुओं और मीडिया को इस ज्ञानवर्धक आयोजन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post