महिला रोजगार महासमागम में आत्मनिर्भरता पर जोर, आयुष मंत्री ने की शिरकत

दुर्गाकुंड मार्ग स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय सभागार में भारतीय औद्योगिक व्यापार एसोसिएशन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत केसरी के नेतृत्व में "महिला सर्वांगीण रोजगार उद्यमी महासमागम" का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयुष मंत्री  , डॉ. दया शंकर मिश्र 'दयालु' ने दीप प्रज्वलन कर किया।मुख्य अतिथि डॉ. मिश्र ने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से आयोजित इस आयोजन को एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह समागम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर भारतीय औद्योगिक व्यापार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत केसरी ने मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि संस्था महिलाओं को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुँचाने में संगठन की अहम भूमिका है।कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, महिला कल्याण, नगर निगम, आवास विकास प्राधिकरण, विकलांग कल्याण समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और लोगों को जागरूक करते हुए तत्काल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी चलाई। संस्था की सक्रिय महिला सदस्यों में संगीता मिश्रा, नंदिता चटर्जी, वंदना रघुवंशी, अमृता श्रीवास्तव, गरिमा सिंह गौतम, लक्ष्मी पाठक समेत कई महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। आयोजन में गणेश वंदना, भव्य दीप प्रज्वलन, और जागरूकता सत्र जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह आयोजन महिला स्वावलंबन, उद्यमिता और सामाजिक भागीदारी की दिशा में काशी में एक प्रेरणास्पद कदम साबित हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post