बनारस बुलाकर लाखों का कैमरा गायब: दिल्ली के फोटोग्राफर से फर्जी बुकिंग के नाम पर ठगी, होटल पर भी संदेह

दिल्ली के रहने वाले पेशेवर फोटोग्राफर अमन जैन और उनके साथी शाहरूख के साथ बनारस में एक फर्जी ग्राहक ने धोखाधड़ी कर लाखों रुपये का फोटोग्राफिक उपकरण चोरी कर लिया। घटना 6 जुलाई की है, जब अमन एक रिंग सेरेमनी की शूटिंग के बहाने बनारस बुलाए गए।फोन पर बातचीत के बाद उन्हें होटल श्री काशी इन (विद्यापीठ के पास) में ठहराया गया, जहां उनके नाम से पहले से बुकिंग की गई थी। अमन और शाहरूख जैसे ही होटल से एक कथित ग्राहक के बुलावे पर बाहर गए,

उनके कमरे से दो कैमरे, सात लेंस, लैपटॉप, कैमरा स्टैंड व अन्य उपकरण चोरी हो गए।हैरानी की बात ये है कि जब अमन ने होटल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की, तो उन्हें मना कर दिया गया और दिल्ली लौटने की सलाह दी गई।अमन जैन ने थाना सिगरा व विद्यापीठ चौकी में शिकायत दी, लेकिन वहां कोई कार्यवाही नहीं हुई। अंततः उन्होंने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। अमन का आरोप है कि यह पूरी वारदात एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें होटल प्रबंधन की भी भूमिका हो सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post