मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार तड़के यहां एक धर्मशाला की दीवार ढह गई, जिससे मलबे में दबकर उत्तर प्रदेश की एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए।
मृतक महिला की पहचान मिर्जापुर जिले की अनीता देवी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे के वक्त सभी श्रद्धालु धर्मशाला में सो रहे थे, तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Tags
Trending