वाराणसी स्थित IIT-BHU के बॉयज़ हॉस्टल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक छात्र पर अपने साथियों का वाशरूम में नहाते समय चोरी-छिपे वीडियो बनाने का आरोप लगा है। इस घटना से पूरे संस्थान में हड़कंप मच गया है। परेशान छात्रों ने लंका थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
महीनों से चल रहा था गुप्त वीडियो रिकॉर्डिंग का सिलसिला
छात्रों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से हॉस्टल के वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर नहाते हुए छात्रों के प्राइवेट वीडियो बना रहा था। शुरुआत में किसी को शक नहीं हुआ, लेकिन हाल ही में कुछ छात्रों को उसके व्यवहार पर संदेह हुआ। जब उसकी निजी फाइलें चेक की गईं तो उसमें कई छात्रों के नहाते हुए वीडियो मिले।
प्रशासन की चुप्पी से नाराज हुए छात्र
जैसे ही यह जानकारी फैली, PC रे हॉस्टल (जहां 577 कमरे हैं) के छात्र भड़क गए और मामले की शिकायत हॉस्टल वार्डन व संस्थान प्रशासन से की। लेकिन छात्रों का आरोप है कि प्रशासन ने इस गंभीर मामले को नजरअंदाज किया, जिससे नाराज होकर करीब 60 छात्र लंका थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी।
छात्र कर रहे हैं सुरक्षा और न्याय की मांग
छात्रों ने मांग की है कि आरोपी छात्र को तत्काल निलंबित किया जाए और हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।इस मामले में बीएचयू चौकी प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिली है और जांच जारी है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।