गंगापुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में जमीन विवाद के बाद पीड़ित राजभर परिवार पर फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर राजभर समाज में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को राजभर एकता महासमिति के जिलाध्यक्ष विजय राजभर और समाज के अन्य प्रतिनिधियों ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की।ज्ञापन में बताया गया कि 5 जुलाई को छितौना गांव में हुई घटना में कुछ लोगों ने मारपीट की और “अनिल राजभर जिंदाबाद” जैसे नारे लगाते हुए वीडियो भी वायरल किया।
इसके बावजूद दबाव में आकर पीड़ित परिवार पर ही एफआईआर संख्या 0300FI-445/2025 दर्ज कर दी गई।समाज के नेताओं ने आरोप लगाया कि यह पूरी कार्रवाई पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा है और प्रशासनिक संरक्षण में हो रही है। पीड़ित परिवार की ओर से दर्ज कराई गई तहरीर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।राजभर समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही फर्जी एफआईआर वापस नहीं ली गई और असली दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।