चंदन मिश्रा हत्याकांड: छह शूटर बंगाल से गिरफ्तार, बिहार पुलिस की बड़ी सफलता

चंदन मिश्रा मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है।गौरतलब है कि चंदन मिश्रा की हत्या बीते दिनों पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल के पास दिनदहाड़े गोली मारकर की गई थी।इस हत्याकांड ने न सिर्फ राजधानी को दहला दिया, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए थे।अब इस मामले में बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है।

सूत्रों के मुताबिक, सभी गिरफ्तार आरोपी हत्या की साजिश में सीधे तौर पर शामिल थे, और वारदात के बाद फरार होकर बंगाल में छिपे हुए थे।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाकर इन्हें गिरफ्तार किया और अब सभी को पटना लाया जा रहा है।फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस को कुछ और संदिग्ध ठिकानों की भी जानकारी मिली है, जहां छापेमारी की कार्रवाई अभी भी चल रही है।इस पूरे ऑपरेशन को बिहार पुलिस की एक बड़ी रणनीतिक जीत माना जा रहा है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस केस से जुड़े बाकी अपराधी भी शिकंजे में होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post