शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुगम यातायात व्यवस्था के तहत आज वाराणसी पुलिस और नगर निगम के जोनल अधिकारियों ने संयुक्त रूप से एक बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यह कार्रवाई नई सड़क, गोदौलिया, दशाश्वमेध क्षेत्र और घाटों सहित शहर के प्रमुख हिस्सों में की गई।अभियान के दौरान भारी संख्या में नगर निगम कर्मियों और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अतिक्रमण कर रहे कई दुकानों को हटाया गया, कुछ दुकानों के चालान भी काटे गए और चेतावनी दी गई कि यदि बार-बार समझाने के बावजूद अतिक्रमण किया गया तो एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कर्नल संदीप शर्मा ने इस अभियान की निगरानी करते हुए कहा,जिसके पास जितनी जगह है, वह उतनी जगह में ही दुकान लगाएं। लालच में न आएं, क्योंकि इस समय कांवड़ यात्रा, पर्यटकों और वीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखना आवश्यक है।”कार्रवाई के दौरान दशाश्वमेध एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय (दशाश्वमेध), थाना प्रभारी दया राम (लक्सा), नगर निगम के प्रवर्तन अधिकारी, भारी पुलिस बल और नगर निगम की टीमें मौके पर मौजूद रहीं।अभियान के अंतर्गत कई जगहों पर बनाए गए अवैध ठेलों, स्टॉल्स और टीनशेड को हटाया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा ताकि शहर की छवि साफ-सुथरी बनी रहे।