श्रावण मास के पवित्र अवसर पर बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु वाराणसी पहुंच रहे हैं। दूर-दराज से कंधे पर कांवर लिए भक्त झूमते, गाते-बजाते, "हर हर महादेव" के जयघोष के साथ काशी की पावन धरती पर कदम रख रहे हैं। बड़ी संख्या में कांवरिए विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं।
इसके पूर्व श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर तन-मन की पवित्रता के साथ भगवान शिव की आराधना करते हैं। पूरे शहर में भक्ति का उत्सव सा माहौल है। जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान व विश्राम की व्यवस्था की गई है। पुलिस व प्रशासन भी लगातार निगरानी बनाए हुए है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।