मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा द्वारा भेलूपुर स्थित होटल में महिलाओं के लिए विशेष "बनी ठनी मेला" का आयोजन किया गया । संस्था की अध्यक्षा निधि जसरापुरिया ने बताया कि इस भव्य आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और पारंपरिक कला, संस्कृति एवं स्थानीय उत्पादों को मंच देना है।इस मेले में 50 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए, जिनमें लखनऊ की चिकनकारी, प्रयागराज की चांदी की ज्वेलरी, सूरत की डिजाइनर ज्वेलरी, आगरा की नक्काशी, कोलकाता की राखियाँ, डिजाइनर कपड़े, गिफ्ट आइटम्स, बनारसी चाट और अन्य स्वादिष्ट व्यंजन शामिल थे ।मेले की मुख्य अतिथि भारती मधोक एवं आशा गोयल रही ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मंजू तुलस्यान, रचना जिन्दल, उषा अग्रवाल एवं डॉ. श्वेता सरीन ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई संस्था की मंत्री पूजा डेरोलिया एवं कोषाध्यक्ष रीतू तुलस्यान ने बताया कि मंच सामाजिक सेवा के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय है। संयोजक पूनम केजरीवाल, रीता अग्रवाल, किरण रतेरिया, आदि ने बताया कि यह मेला घर से काम करने वाली महिलाओं के लिए अपने हुनर को बड़े स्तर पर प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर है।इस मौके पर शाखा की सभी सक्रिय सदस्याएं भी मौजूद थी और कार्यक्रम की रूपरेखा को सफल बनाने में सहयोग किया ।