राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उ.प्र. वाराणसी की क्षेत्रीय शाखा की आकस्मिक बैठक "केशव सदन" में आहुत की गई। वाराणसी के जनपद सचिव एवं उपकेंद्र पन्नालाल के अवर अभियंता इं. प्रमोद कुमार को मुख्य अभियंता ने निलंबित कर दिया। प्रमोद कुमार अवर अभियंता का बिना पक्ष सुने एकतरफा एवं अनैतिक निलंबन से सभी सदस्य एवं पदाधिकारी आक्रोशित है। आज संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा जनपद के शहरी मंडल के दोनों अधीक्षण अभियंता की उपस्थिति में मुख्य अभियंता वाराणसी क्षेत्र प्रथम के कार्यालय में वार्ता की गई।
जिसमें मुख्य अभियंता के द्वारा अवगत कराया कि उच्चाधिकारियों के तात्कालिक दबाव तथा अधिशाषी अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता के द्वारा पूर्ण बात से अवगत न कराने के कारण यह निलंबन हुआ है। उनके द्वारा पूर्णतः आश्वस्त किया गया कि प्रमोद कुमार अवर अभियंता का निलंबन आगामी 03 कार्यदिवस में समाप्त कराकर पुनर्पदस्थापित कर दिया जाएगा। मुख्य अभियंता के इस आश्वाशन पर पदाधिकारियों ने विश्वास रखते हुए अपने सदस्यों को पुनः अपने क्षेत्रों में पूर्ण मनोयोग से कार्य करने एवं वर्तमान में चल रहे मेगा कैंप को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया। विरोध सभा की अध्यक्षता इं पंकज जायसवाल एवं संचालन इं रवि चौरसिया ने किया।