सनातन धर्म इंटर कॉलेज, नई सड़क में रचना फाउंडेशन के सहयोग से "कैंसर के कारण एवं निवारण" विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन आज किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विद्यार्थियों और आम नागरिकों को कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी दी।कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि गुटखा, सिगरेट, पान और अन्य नशे की चीजें कैंसर का मुख्य कारण हैं।
कैंसर कोई सामान्य बीमारी नहीं, बल्कि एक ऐसा टीशू या कीटाणु है जो शरीर में लगातार बढ़ता जाता है और मरता नहीं।समय पर सही डॉक्टर से उपचार कराना ही इसका समाधान है।विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें और तुरंत परामर्श लें।कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत विजयी राम यादव ने किया। इस दौरान मंच पर डॉ. संदीप तिवारी, शत्रुधन सिंह, शनि रजत, धीरज सिन्हा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।