कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दारानगर इलाके में आपसी विवाद ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। मामला रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला है, जहां भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक, घर के सामने साइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। झगड़े को शांत कराने के लिए जब चाचा ने बीच-बचाव किया, तो भतीजे ने उन्हें इतनी जोर से जमीन पर पटक दिया कि उनकी गले की हड्डी टूट गई।
स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में बुजुर्ग को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।मृतक के परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने भतीजे और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।