जैतपुरा थाना क्षेत्र के बगवानाला मोहल्ले में मंगलवार सुबह एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय बाबू सोनकर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मिर्जामुराद क्षेत्र का रहने वाला था।परिजनों ने बताया कि बाबू सोमवार रात रोज की तरह अपने कमरे में सोने गया था। लेकिन मंगलवार सुबह देर तक बाहर न आने पर जब परिजनों ने दरवाजा खोला, तो वह फंदे से लटका हुआ मिला। यह दृश्य देख परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही जैतपुरा और लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, क्योंकि यह क्षेत्र दोनों थानों की सीमा पर स्थित है। जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक के व्यवहार, मानसिक स्थिति और हाल के दिनों की गतिविधियों की पड़ताल कर रही है। परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है, ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता चल सके।पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और कहा है कि हर पहलू की गहनता से छानबीन की जाएगी।