देसी गाय अमृत समान: काशी में बोले मंत्री धर्मपाल, योगी सरकार गोसंवर्धन को दे रही प्राथमिकता

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कृत्रिम गर्भाधान के लिए वीर्य की कीमत 300 रुपये से घटाकर 100 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा, निराश्रित गोवंश को सड़कों और खेतों से हटाने के लिए प्रदेश में करीब 13 लाख गोवंश को 7607 गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित किया गया है। इनके भरण-पोषण के लिए 50 रुपये प्रति गोवंश प्रतिदिन की दर से वित्तीय सहायता दी जा रही है। गोचर भूमि को कब्जामुक्त कर हरे चारे की खेती को बढ़ावा दिया गया है।मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के विजन को पशुपालन से पूरा किया जा रहा है। नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत दो देसी गाय खरीदने पर 80,000 रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है। 

इसके अलावा, बरसात में हाईवे पर गोवंश के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गायों के गले में रेडियम बेल्ट पहनाने और गो-आश्रय स्थलों में कीचड़ से बचाव के लिए कारंजा जैसे उपायों के निर्देश दिए गए हैं।धर्मपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, "अखिलेश जी की सरकार में कसाई को देखकर गाय कांपती थी, लेकिन योगी सरकार में गाय को देखकर कसाई कांपता है।" उन्होंने काशी को आध्यात्मिक नगरी बताते हुए कहा, "जहां जल है, वहां शिव है, और जहां शिव है, वहां भाग्य और कल्याण है।"धर्मांतरण के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि इसके खिलाफ कठोर कानून बनाए गए हैं और कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मंडलीय समीक्षा में गो-आश्रय स्थलों में बरसात से बचाव और पशुओं की भूखमरी रोकने के लिए उचित प्रबंधन के निर्देश दिए।



Post a Comment

Previous Post Next Post