लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आईएएस अधिकारी समेत आठ अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।इन छापों के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी – नोटों के बंडल – बरामद किए गए हैं।जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उनमें आईएएस अधिकारी वसंती अमर बीवी का नाम भी शामिल है।
वसंती अमर कर्नाटक की रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी के-राइड में विशेष उपायुक्त के पद पर तैनात थीं और बंगलूरू उपनगरीय रेलवे परियोजना यानी बीएसआरपी के लिए भूमि अधिग्रहण की ज़िम्मेदारी संभाल रही थीं।लोकायुक्त की यह छापेमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
Tags
Trending