जौनपुर में SDM का बड़ा एक्शन: 6 अवैध स्कूल बंद, 1 सील, संचालकों में हड़कंप

जौनपुर के महराजगंज क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर अब शिकंजा कस गया है।बुधवार को एसडीएम योगिता सिंह, बीईओ रमेश चंद्र पटेल और थानाध्यक्ष अमित पांडेय की संयुक्त टीम ने छह अवैध स्कूलों पर कार्रवाई की।कार्रवाई के दौरान एक स्कूल को सील कर दिया गया, जबकि दो विद्यालयों को बंद कराया गया।एक स्कूल संचालक को नोटिस जारी किया गया और दो को दी गई कड़ी चेतावनी।

सबसे पहले टीम आजाद कान्वेंट स्कूल, बहोरिकपुर पहुंची, जहां नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक की पढ़ाई बिना किसी मान्यता के कराई जा रही थी।कई बार नोटिस देने के बावजूद स्कूल बंद नहीं हुआ, जिसके बाद एसडीएम ने स्कूल को सील कर दिया।इसके साथ ही, सिमरन स्कूल गड़ेरियहा और ज्ञानदीप विद्यालय लोहिंदा को भी बंद कराया गया।वहीं, लालजी गुप्ता शिक्षण संस्थान, असुआपार को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है।एसडीएम योगिता सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को अब सरकारी परिषदीय स्कूलों में दाखिला दिलाया जाए।इस सख्त कार्रवाई से इलाके के अवैध स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post