कछवां इलाके के रहने वाले नंदलाल और उनकी पत्नी रामपत्ती जमीन विवाद से परेशान होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और वहां गले में फंदा डालकर धरने पर बैठ गए।इस अनोखे और भावनात्मक विरोध को देख कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति को समझा-बुझाकर फंदा हटवाया और थाने ले गई।
दंपति का आरोप है कि उन्होंने एक बिस्वा जमीन का सौदा 6 लाख रुपये में किया था, लेकिन रजिस्ट्री के दौरान सामने वाले व्यक्ति ने धोखाधड़ी करते हुए पूरी जमीन अपने नाम करवा ली।न्याय न मिलने से हताश होकर दंपति ने आत्मघाती अंदाज़ में विरोध जताया और अब सीधे जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रशासन ने भी शिकायत पर संज्ञान लेने की बात कही है।
Tags
Trending