रोहनिया थाना क्षेत्र के अमरा खैरा चक गांव में सोमवार को जमीन विवाद ने उग्र रूप ले लिया। अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह की पत्नी प्रीति सिंह के साथ कथित तौर पर गौरव सिंह, कल्पनाथ राय और बिहार से आए कुछ अन्य लोगों ने मारपीट की।पीड़िता प्रीति सिंह का आरोप है कि उक्त लोग कई गाड़ियों के साथ उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंचे और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने साड़ी खींचकर उन्हें जमीन पर गिरा दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।घटना के बाद प्रीति सिंह ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया।
प्रीति सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने अखरी चौकी इंचार्ज को घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने कोई मदद करने से साफ इनकार कर दियाl फिलहाल, अमरा चौकी में दोनों पक्षों की मौजूदगी में पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला भूमि विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।