मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा की ओर से राजस्थानी मेले का आयोजन 16 जुलाई, बुधवार को महमूरगंज स्थित बैंक्विट हॉल में किया जा रहा है। यह मेला प्रातः 11:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक चलेगा।इस बार मेले में 70 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें देश के विभिन्न हिस्सों की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। दिल्ली की बांस से बनी वस्तुएं, लखनऊ की चिकनकारी, प्रयागराज के चांदी के आभूषण, सूरत की ज्वेलरी, कोलकाता की राखियाँ, आगरा का विशेष हस्तशिल्प, असम और वाराणसी की विशिष्ट चीजें—सब कुछ एक ही छत के नीचे मिलेगा।डिज़ाइनर ड्रेसेज़, फूड स्टॉल, गिफ्ट आइटम्स, महाराष्ट्रीयन और दक्षिण भारतीय व्यंजन, साथ ही बनारसी चाट का भी आनंद लिया जा सकेगा।अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
यह मेला महिला उद्यमियों को एक मंच देने का कार्य करता है, ताकि वे अपनी कला और उत्पादों को समाज के समक्ष प्रस्तुत कर सकें। यह परंपरा पिछले 23 वर्षों से निरंतर चली आ रही है।संस्था की मंत्री अनीता सिंघानिया ने बताया कि मंच सामाजिक सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और समाज के कमजोर वर्गों के लिए विविध सेवा कार्य करता है।मुख्य अतिथि के रूप में शोभा सिंघी एवं अंजू श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की संयोजिका मधु तुलस्यान, नीतू मुरारका, स्मिता लोहिया एवं मीना अग्रवाल रहेंगी। आयोजन में मंच की सक्रिय सदस्याएं श्वेता केडिया, मीनू पोद्दार, सुनीता कंदोई, सुषमा अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, उषा तुलस्यान समेत अन्य सदस्य भी शामिल होंगी।