कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज लखनऊ के स्पेशल MP-MLA कोर्ट में पेश हुए। मामला है भारतीय सेना को लेकर की गई कथित विवादित टिप्पणी का, जिस पर उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज है।कोर्ट ने पहले ही समन जारी कर राहुल गांधी को पेश होने का आदेश दिया था, और आज उन्हें आखिरी मौका दिया गया था। इसी के तहत राहुल गांधी आज लखनऊ पहुंचे और कोर्ट में सरेंडर किया।हालांकि, महज 5 मिनट की सुनवाई के बाद उन्हें 20-20 हज़ार रुपये के दो जमानत बांड पर ज़मानत मिल गई।मामला भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए उस बयान से जुड़ा है, जिसमें राहुल गांधी ने 16 दिसंबर 2022 को कहा था कि "चीन की सेना हमारे जवानों को पीट रही है, लेकिन इस पर कोई सवाल नहीं उठा रहा।
"इस बयान को भारतीय सेना के खिलाफ अपमानजनक बताते हुए BRO के पूर्व डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने लखनऊ की कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।राहुल गांधी ने इस मामले में हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। और फिर, कोर्ट की सख्ती के चलते आज उन्हें पेश होना पड़ा।लखनऊ की MP-MLA कोर्ट में वह पिछली पाँच सुनवाइयों में अनुपस्थित रहे थे, जिसके चलते कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए आज की तारीख को अंतिम मौका बताया था।अब देखना होगा कि यह मामला आने वाले दिनों में किस मोड़ पर पहुँचता है।