काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सोमवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गेट नंबर 4 के सामने स्थित बिजली पैनल में अचानक आग लग गई। घटना करीब 12:30 बजे की है। आग लगते ही मंदिर प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से समय रहते हालात काबू में आ गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली पैनल से अचानक धुआं निकलता देख सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों की ओर भेजा।
मंदिर परिसर में मौजूद अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग को बुझाया गया। गनीमत रही कि उस समय मंदिर परिसर में भीड़ अपेक्षाकृत कम थी
एहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति बंद
आग लगने के बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तकनीकी जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके की बिजली सप्लाई अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है, जिससे लगभग एक घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है
पैनल मरम्मत का कार्य जारी, अधिकारी मौके पर मौजूद
बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा पैनल की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जाएंगेघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है