वाराणसी में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, जिससे तटवर्ती इलाकों में खतरा बढ़ गया है। मंगलवार को जलस्तर में 4 सेंटीमीटर प्रति घंटा की दर से वृद्धि दर्ज की गई और सुबह 8 बजे इसका स्तर 68.42 मीटर पहुंच गया, जो चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर से महज दो मीटर नीचे है। सोमवार को भी जलस्तर 5 सेंटीमीटर प्रति घंटा की दर से बढ़ा था।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।
केंद्रीय जल आयोग, एनडीआरएफ और जल पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। तटीय इलाकों में लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है।प्रशासन की ओर से बाढ़ चौकियों और राहत शिविरों की व्यवस्था पूरी कर ली गई है ताकि आपात स्थिति में त्वरित राहत पहुंचाई जा सके। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है, लेकिन प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।