मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा द्वारा दिनांक 19 जुलाई 2025, शनिवार को भेलूपुर स्थित डायमंड होटल में "बनी ठनी 3 मेला" का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा तैयार की गई आकर्षक और पारंपरिक वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी।संस्था की अध्यक्ष श्रीमती निधि जसरापुरिया ने बताया कि इस मेले में इस बार 70 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जो आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सजाए गए हैं।प्रदर्शनी में शामिल होंगी ,दिल्ली की बांस से बनी वस्तुएं, लखनऊ की पारंपरिक चिकनकारी, प्रयागराज के चांदी के आभूषण, सूरत की आकर्षक ज्वेलरी, आगरा की नक्काशी ,कोलकाता की राखियां ,,बनारसी ड्रेसेज़, डिज़ाइनर परिधान , स्वादिष्ट फूड स्टॉल्स और बनारसी चाटसंस्था की मंत्री पूजा डेरोलिया और कोषाध्यक्ष नीतू तुलस्यान ने बताया कि मंच समाज के कमजोर वर्गों के लिए सेवा कार्य भी करता है।
मेला संयोजक पूनम केजरीवाल, रीता अग्रवाल, किरण रतेरिया, प्रीति केजरीवाल, और निधि जसरापुरिया ने जानकारी दी कि बनी ठनी मेले की मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमती भारती मधोक एवं श्रीमती आशा गोयल होंगी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से , मजू तुलस्यान, रचना जिन्दल, उषा अग्रवाल, श्वेता शरीफ, अनीता भालोटिया, अनीता गिनोडिया, शिला जसरापुरिया, आभा भुवालका, सुजाता बाजोरिया, आरुषि अग्रवाल, दीपा तुलस्यान, पूजा लीला, राखी तुलस्यान, स्वेता मुरारका, कृति केजरीवाल, रेनू बाजोरिया, शशि बुबना सहित कई अन्य महिलाएं उपस्थित रहेंगी। यह मेला महिला उद्यमियों के लिए अपनी कला और उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच है।