व्हाइट हाउस में सुरक्षा चूक पर हड़कंप, लॉकडाउन लगाया गया सुरक्षा बाड़ के ऊपर से फेंका गया मोबाइल फोन

अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वहां सुरक्षा चूक के चलते अस्थायी रूप से लॉकडाउन लगाना पड़ा। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने व्हाइट हाउस की सुरक्षा बाड़ (सेफ्टी फेंस) के ऊपर से मोबाइल फोन फेंक दिया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए जरूरी कदम उठाए। घटना की पुष्टि करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बताया कि किसी ने जानबूझकर या गलती से फोन फेंका था। 

सुरक्षा एजेंसियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत पेनसिल्वेनिया एवेन्यू को अस्थायी रूप से बंद कर दिया और पत्रकारों को जेम्स ब्रैडी ब्रीफिंग रूम में सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। घटना के समय पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस में मौजूद थे, जिससे सुरक्षा को लेकर और अधिक सतर्कता बरती गई। हालांकि, भारतीय समयानुसार रात 9:26 बजे तक स्थिति सामान्य कर दी गई और लॉकडाउन हटा लिया गया।अब तक व्हाइट हाउस की ओर से इस घटना पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। घटना को लेकर जांच जारी है कि फोन फेंकने वाले की मंशा क्या थी और सुरक्षा घेरे में यह चूक कैसे हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post