चितईपुर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो मैट्रीमोनियल साइट्स पर खुद को आर्मी अधिकारी बताकर लड़कियों से दोस्ती करता था और फिर लाखों रुपये की ठगी करता था। आरोपी की पहचान दलाई उपप्ल निवासी तेलंगाना के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, आरोपी ने खुद को ‘जोसफ’ नाम बताकर एक बैंक में कार्यरत युवती से शादी की थी। बाद में महिला को फर्जी दस्तावेज मिले तो मामला उजागर हुआ। आरोपी के पास से फर्जी सेना के आईडी कार्ड, वर्दी, मेडल, नेम प्लेट, प्रिंटर मशीन और नकली पिस्टल बरामद की गई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह अब तक 25 लड़कियों से संपर्क कर चुका है और उनसे लाखों रुपये की ठगी की है। उसने इंटरनेट से आईडी कार्ड डाउनलोड कर खुद प्रिंट किए थे।