वाराणसी कमिश्नरेट में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 169 लोग पकड़े गए, 29 वाहनों का चालान

वाराणसी कमिश्नरेट के गोमती जोन में आज सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। कार्रवाई के तहत कुल 169 व्यक्तियों को शराब पीते हुए पकड़ा गया। इन सभी के विरुद्ध धारा 292 BNS के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की गई है। 

साथ ही, बस अड्डा, चौराहों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग के दौरान 29 वाहनों का चालान किया गया तथा 02 वाहनों को सीज कर संबंधित थानों में जमा किया गया।कमिश्नरेट पुलिस द्वारा यह अभियान जनता की सुरक्षा, शांति व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन स्थापित करने के उद्देश्य से चलाया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे और नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post