ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने 20 दिन अंतरिक्ष में और 18 दिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर बिताने के बाद आज सफलता पूर्वक धरती पर वापसी की। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का कैप्सूल कैलिफोर्निया के प्रशांत महासागर में शाम 5:10 बजे सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन हुआ, जिससे पूरा देश गर्व और भावनाओं से भर उठा।शुभांशु शुक्ला, जो ISS का दौरा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं, न सिर्फ वैज्ञानिक उपलब्धियों में योगदान दिया बल्कि देशवासियों को एक नई प्रेरणा भी दी। उनका यान सोमवार शाम करीब 4:45 बजे ISS से अनडॉक हुआ था और धीरे-धीरे धरती की ओर लौटते हुए तय समय पर समुद्र में उतरा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक क्षण पर सोशल मीडिया पर कहा,"मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट आए हैं। उन्होंने करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है।
यह गगनयान मिशन की दिशा में एक मील का पत्थर है।"केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी इस अवसर पर गर्व जताया और कहा कि यह भारत के अंतरिक्ष अभियान में एक "चिरस्थायी मुकाम" है।हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने शुभांशु की सुरक्षित वापसी के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया। जैसे ही पैराशूट खुले और यान धरती की ओर बढ़ा, देशवासियों की धड़कनें तेज हो गईं, लेकिन संपर्क फिर से स्थापित होते ही सभी ने राहत की सांस ली।शुभांशु शुक्ला की वापसी ने गगनयान मिशन की नींव को और मजबूत कर दिया है और यह मिशन अब भविष्य में भारत के अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई देने वाला है।