महाराजा डा विभूतिनारायण सिंह की स्मृति में कमच्छा क्षेत्र में महाराजा विभूतिनारायण सिंह स्पोर्ट्स एरीना (एमवीएन स्पोर्ट्स एरीना) का उद्घाटन समारोह राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम महाराजकुमारी विष्णु प्रिया ने फीता काटकर एवं विश्व संस्कृत प्रतिष्ठानम की अध्यक्षा महाराजकुमारी कृष्णप्रिया ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़ कर एमवीएन स्पोर्ट्स एरीना का शुभ उद्घाटन किया।एमवीएन स्पोर्ट्स एरीना के प्रबंध निदेशक वल्लभनारायण सिंह ने बताया कि काशी में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमवीएन स्पोर्ट्स एरीना का शुभारम्भ किया गया है । पिछले एक लंबे अरसे से स्थानीय खिलाड़ियों के बीच इस तरह के खेल मैदान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। एमवीएन स्पोर्ट्स एरिना, वाराणसी का पहला ऑल-वेदर बॉक्स क्रिकेट और फुटसल आर्टिफिशियल टर्फ है। यहाँ आप दिन और रात, दोनों समय खेल सकते हैं। हर उम्र के लोगों के लिए यह एक आदर्श स्थान है। सभी उम्र के लोग यहाँ आकर खेल सकते हैं।
यह सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। यहाँ विश्वस्तरीय टर्फ क्वालिटी और रात में खेलने के लिए बहुत अच्छी और पर्याप्त फ्लड लाइट्स लगी हैं। हमारे पास पार्किंग की सुविधा भी है। सभी खेल उपकरण हमारी ओर से दिए जाएँगे, बस लोगों को आकर खेलना होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक सिंह, महाराज कुमारी हरप्रिया, कुंवर ईशान राज परिवार के अंबु पद्मनाभ, श्रीमन माधव ,नवनीत प्रिया ,विक्रमादित्य , शीतला मंदिर के महंत पं अवशेष पांडेय, राष्ट्रीय खिलाडी वंदना सिंह ,बी एल डब्ल्यू के कोच विनोद सिंह ,बैडमिंटन कोच एस डी ओझा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।