पुलिस कमिश्नरेट द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। "ऑपरेशन चक्रव्यूह" नाम से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों, तीन सवारी, और अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में चितईपुर थाना क्षेत्र में हैदराबाद गेट के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, चौकी प्रभारी रवि पांडे, और सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी वाले दोपहिया वाहनों और अन्य नियम तोड़ने वालों पर चालान काटे गए और कई वाहनों को जब्त भी किया गया।पुलिस कमिश्नरेट ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें, ताकि शहर में सुरक्षित और सुचारु यातायात व्यवस्था बनी रहे।