आगामी सावन के पहले सोमवार को यादव समाज द्वारा होने वाले पारंपरिक जलाभिषेक कार्यक्रम को लेकर चंद्रवंशी गोप सेवा समिति के प्रतिनिधिमंडल और कोतवाली एसीपी प्रज्ञा पाठक के बीच कोतवाली परिसर में बैठक आयोजित की गई।बैठक में जलाभिषेक के दौरान निकलने वाली शोभायात्रा के मार्ग में आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
समिति ने प्रशासन को विभिन्न बाधाओं की जानकारी दी और समय रहते समाधान की मांग की, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष लाल जी यादव, किशोरी दास, मनोज यादव, प्रभाकर यादव सहित कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। प्रशासन ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे।