काशी में मां गंगा का दिख रहा रौद्र रुप , तटवर्ती इलाकों में रहने वालो को दी जा रही हिदायत

वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब नदी रौद्र रूप धारण करती दिखाई दे रही है। पानी की गति में तेजी आने से घाटों पर जलभराव की स्थिति बनने लगी है। तटवर्ती क्षेत्रों में बसे लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं, वहीं प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है। 

कई प्रमुख घाटों तक पानी पहुंच गया है, जिससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post