बरेका का ऐतिहासिक कीर्तिमान ,2500वां विद्युत रेल इंजन राष्ट्र को समर्पित

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) ने अपनी तकनीकी दक्षता और नवाचार की दिशा में एक नया कीर्तिमान रचते हुए आज 2500वें विद्युत रेल इंजन का निर्माण सफलतापूर्वक पूर्ण कर उसे राष्ट्र को समर्पित किया। महाप्रबंधक  नरेश पाल सिंह ने इस विशेष मौके पर इस इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह इंजन भारतीय रेल की यात्री सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाएगा।इस अवसर पर नेशनल प्रेस पार्टी के 44 सदस्यों ने कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार के नेतृत्व में बरेका का दौरा किया। 

उन्हें कीर्ति कक्ष में प्रेजेंटेशन के माध्यम से बरेका की विकास यात्रा, नवाचार, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान, और रेल इंजन निर्माण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।विशेष बात यह रही कि लोकार्पण कार्यक्रम में बरेका की महिला कार्यबल  फिटर अनिता देवी, सहायक श्रुति श्रीवास्तव, और अन्य तकनीकी अधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई, जो महिला सशक्तिकरण का प्रेरक उदाहरण बना।बरेका को हाल ही में मोजाम्बिक रेलवे से 10 आधुनिक डीजल-इलेक्ट्रिक इंजन का ऑर्डर मिला है, जिसमें से 2 इंजन पहले ही जून 2025 में रवाना हो चुके हैं।इस अवसर पर बरेका के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, कर्मचारी परिषद सदस्य और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक पल को और भी गौरवपूर्ण बना दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post