वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के हरपालपुर गांव में रविवार रात मोहर्रम मेले के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 8 वर्षीय समीर को उसकी मां और बड़ी बहन ने मामूली बात पर बेरहमी से पीटा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेले में किसी चीज़ के लिए ज़िद करने पर मां-बेटी ने समीर को थप्पड़ों और लात-घूंसों से पीट दिया।बच्चे की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर समीर को छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। 112 पर कॉल के बाद पहुंची पुलिस ने घायल समीर को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया और मां-बेटी से पूछताछ शुरू कर दी है।
लोहता थाने के अधिकारी ने बताया, “मामला प्राथमिक तौर पर पारिवारिक लग रहा है, लेकिन बच्चे की हालत और बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”घटना के बाद से इलाके में आक्रोश है। स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने बच्चों के प्रति हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल समीर की हालत स्थिर है, लेकिन यह घटना मेले की रौनक में कड़वा अध्याय जोड़ गई है।
Tags
Trending