विश्व मानवता दिवस के अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित अटल इन्क्यूबेशन सेंटर, महमना फाउंडेशन द्वारा “पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य और नवाचार एवं उद्यमिता की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ने भाग लिया। उन्होंने ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में पारंपरिक एवं आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मौके पर BHU प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष बाजपेयी, AIC-MFIE के प्रमुख प्रो. पी. वी. राजीव, डॉ. नंद लाल, डॉ. दुर्गेश सिंह सहित अनेक विशेषज्ञ और स्टार्टअप प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में AIC-MFIE-IM-BHU से जुड़े कई स्टार्टअप्स — जैसे मृत्युंजय सिंह, विवेक ओझा, यशार्थ सोनकर, स्वर्ण कुमार और अन्य — ने अपने नवाचारों को प्रस्तुत किया। इन प्रयासों में टेलीमेडिसिन, मोबाइल हेल्थ क्लीनिक, एआई-आधारित निदान और आयुर्वेद-आधारित समाधान जैसे विषय शामिल रहे।आयुष मंत्री ने स्टार्टअप्स के प्रयासों की सराहना की और स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सामाजिक परिवर्तन के लिए नवाचार को बढ़ावा देने कीप्रतिबद्धता के साथ हुआ।