सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' सऊके नाम से मशहूर प्रिंस अलवलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद का शुक्रवार को निधन हो गया। 15 वर्ष की आयु में एक दर्दनाक कार हादसे का शिकार होने के बाद वह कोमा में चले गए थे और तब से लगातार 20 वर्षों तक जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करते रहे।
प्रिंस के निधन की पुष्टि उनके परिजनों और सऊदी मीडिया ने की। उनका जीवन वर्षों से संवेदना और चमत्कार की उम्मीद का प्रतीक बना रहा। कोमा की स्थिति में रहते हुए भी उनके प्रति लोगों की दुआएँ लगातार बनी रहीं।
Tags
Trending