काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग के अन्तर्गत पिछले वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 28.07.2025 को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जायेगा। गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ. देवेश प्रकाश यादव ने बताया कि इस अवसर पर आगामी 28.07.2025 को मरीजों का गैस्ट्रोइन्टेरोलाजी विभाग के ओ०पी०डी० कक्ष संख्या जी 20 में हेपेटाइटिस का स्कीनिंग जॉच निःशुल्क किया जायेगा। इस अवसर पर घनात्मक पाये गये मरीजो का वायरल लोड तथा वायरल हेपेटाइटिस की दवायें भी निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग के अन्तर्गत वाइरल हेपेटाइटिस कन्ट्रोल प्रोग्राम 14 सितम्बर 2020 से संचालित है इसके अन्तर्गत मरीजों का निःशुल्क जाँच एवं वायरल लोड टेस्ट एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया जा रहा है अब तक लगभग 10190 मरीजो को पंजीकृत किया गया है। भारत सरकार द्वारा संचालित इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य 2030 तक हेपेटाइटिस मुक्त भारत करना है।इसके अन्तर्गत हेपेटाइटिस बी के पॉजिटिव 7734 मरीज पंजीकृत है जबकि हेपेटाइटिस सी के पॉजिटिव 2456 मरीज पंजीकृत है।चिकित्सकों के प्रयास से अब तक हपेटाइटिस बी० के 57 मरीज एवं हेपेटाइटिस सी के 1375 मरीज निगेटिव हो चुके हैं। डॉ. यादव ने बताया कि केन्द्रीय कारावास में जाँच के दौरान 52 कैदी धनात्मक पाये गये। जिसमें 43 कैदी हेपेटाइटिस बी एवं 9 कैदी हेपेटाइटिस सी के है। जिसका वायरल लोड की निःशुल्क जाँच करा कर निःशुल्क दवा दिया जा रहा है। पत्रकार वार्ता को गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ. देवेश प्रकाश यादव, माइकोबायोलाजी विभाग की प्रो० शम्पा अनुपूर्वा, एवं गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग के डा. एस. के. शुक्ला (सह आचार्य), डा. अनुराग तिवारी (सहायक आचार्य), डा. विनोद कुमार (सहायक आचार्य) एवं डा. प्रपणेश पान्डेय चिकित्सा अधिकारी ने भी सम्बोधित किया।