PM मोदी के आगमन से पहले वाराणसी में चला स्वच्छता अभियान, आजाद पार्क में किया गया श्रमदान और माल्यार्पण

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से पहले शनिवार को शहर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी और बीजेपी महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी ने लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण भी किया गया। 

कार्यक्रम में वृक्षारोपण भी हुआ और पार्क की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।विधायक नीलकंठ तिवारी ने मौके पर नगर निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए फव्वारे के टूटे ढक्कन और गंदगी की सफाई कराने को कहा। पार्क के सामने स्थित पुलिस चौकी और लगे सीसीटीवी कैमरों के बावजूद स्टील चेयर का पाइप गायब पाए जाने पर नाराजगी भी जताई। अभियान के बाद “चाय पर चर्चा” कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें अशोक यादव, इन्द्रेश सिंह, पार्षद श्रवण गुप्ता, गोपाल गुप्ता, संजय केशरी, राजीव सिंह डब्बू, मनीष गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post