वाराणसी नगर निगम द्वारा गृहकर, जलकर और सीवरकर में दी जा रही विशेष छूट योजना अब अपने अंतिम चरण में है। यह योजना 28 मई से शुरू हुई थी और 31 जुलाई इसकी आखिरी तारीख है, यानी अब सिर्फ छह दिन बचे हैं। नगर निगम की इस पहल का अब तक 79,662 भवन स्वामियों ने लाभ उठाया है, जिससे ₹45.85 करोड़ की राजस्व वसूली हो चुकी है।
यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है, जब इसी अवधि में करीब ₹29.92 करोड़ की ही वसूली हुई थी। इस बार डिजिटल भुगतान को लोगों ने ज्यादा अपनाया है। 21,563 लोगों ने क्यूआर कोड और यूपीआई जैसे माध्यमों से घर बैठे ही ₹14.05 करोड़ जमा किए हैं। भेलूपुर, दशाश्वमेध और वरुणापार जैसे जोनों से सर्वाधिक टैक्स जमा हुआ है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अपील की है कि लोग इस मौके का फायदा उठाते हुए समय रहते बकाया टैक्स जमा कर दें। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी असीम रंजन ने बताया कि टैक्स कलेक्शन सेंटर से भुगतान करने पर 10% की, डिजिटल माध्यम से भुगतान पर 12% की और बकाया टैक्स के एकमुश्त भुगतान पर 20% की छूट मिल रही है। 31 जुलाई के बाद यह छूट योजना बंद कर दी जाएगी।