बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के जाम गांव निवासी देवनारायण गोंड के खिलाफ फर्जी दस्तावेज़ लगाकर सिपाही की नौकरी हासिल करने के मामले में वाराणसी के कैंट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
वर्तमान में आरोपी देवनारायण वाराणसी पुलिस लाइन में तैनात है। शिकायत उसके ही गांव के निवासी बृजनाथ शर्मा ने की थी। बृजनाथ ने आरोप लगाया कि देवनारायण ने न केवल जाति प्रमाण पत्र में धोखाधड़ी की, बल्कि तीन अलग-अलग जन्मतिथि वाले दस्तावेज़ भी प्रस्तुत किए – 15/12/1991, 02/08/1990 और 20/11/1995। पुलिस आयुक्त को दी गई शिकायत की जांच कराई गई, जिसमें आरोप सत्य पाए गए। इसके बाद कैंट थाने में धारा 419, 420, 467, 468, और 471 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया।
Tags
Trending