सावन मास के पहले दिन श्रद्धा और भक्ति के साथ माता रानी का अनोखा श्रृंगार किया गया। वाराणसी स्थित मंदिर में महंत सुरेश तिवारी द्वारा माता रानी का 1008 आमों से विशेष श्रृंगार किया गया, जो भक्तों के बीच आकर्षण और आस्था का केंद्र बना रहा।मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, सभी ने दर्शन कर माता रानी से परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
आमों से सजे माता के दरबार को देखकर श्रद्धालु अभिभूत हो उठे और हर हर महादेव तथा जय माता दी के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा।महंत सुरेश तिवारी जी ने बताया कि सावन मास में माता रानी को प्रिय फल आम से श्रृंगार करना सौभाग्य का प्रतीक है। यह न केवल फलदान की परंपरा को निभाता है, बल्कि भक्तों के समर्पण और प्रेम को दर्शाता है। यह अनूठा श्रृंगार सावन के पावन अवसर पर भक्तों के लिए आस्था और भक्ति से जुड़ने का विशेष माध्यम बन गया है।