श्रावण के तीसरे रविवार राणी सती धाम में हरियाली श्रृंगार, जलविहार झांकी और भजन संध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

 रिमझिम बरसात और हरियाली के मनोरम वातावरण में रविवार को रामकटोरा स्थित श्री राणी सती धाम मंदिर में श्रावण मास के तीसरे रविवार को भव्य हरियाली श्रृंगार और जलविहार झांकी के साथ भजन संध्या का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राणी सती दादी के विशेष श्रृंगार दर्शन, छप्पन भोग और भव्य आरती से हुई। 

इस अवसर पर अतिथि कलाकारों का स्वागत रमेश चौधरी, केशव जालान और दीपक बजाज ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वांचल की प्रसिद्ध कजरी गायिका सुमन अग्रहरी की सुरमयी प्रस्तुतियों से हुई। उन्होंने सावन की कजरी और दादी राणीसती पर आधारित भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। संगीतमय कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था रवि बूबना और आलोक मोदी ने संभाली थी।

 कार्यक्रम के उपरांत संजय झुनझुनवाला और निधि देव अग्रवाल ने गायिका को सम्मानित किया। इसके अलावा श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों ने भी माहौल को भक्तिमय बना दिया। ट्रस्ट के कलाकारों को शरद शाह, अशोक अग्रवाल और जगदीश सरावगी ने सम्मानित किया। सायंकालीन आरती के दौरान जब दादी राणीसती की झील में जलविहार झांकी प्रस्तुत की गई तो दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। व्यवस्था का संचालन महेश टेकरीवाल, हेमदेव अग्रवाल और अशोक सरोपा ने कुशलता से किया। झांकी दर्शन के दौरान मंदिर परिसर में बनी कृत्रिम झील में राणी सती दादी के जलविहार दर्शन श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। सवामनी प्रसाद की व्यवस्था विरेंद्र अग्रवाल, जगदीश सरावगी और हेमदेव अग्रवाल द्वारा की गई थी। विशिष्ट आगंतुकों का स्वागत मनोज अग्रवाल और श्यामसुंदर ने तिलक लगाकर किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post