रविवार को कोदई चौकी स्थित पिछड़ा वर्ग मोर्चा, काशी क्षेत्र के तत्वावधान में "मन की बात" कार्यक्रम के 124 वें संस्करण का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व मोर्चा के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "मन की बात" के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करते हुए विज्ञान, विरासत, स्टार्टअप और स्वदेशी पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज देश में बच्चों में विज्ञान को लेकर अत्यधिक जिज्ञासा देखी जा रही है। उन्होंने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सकुशल वापसी से पूरा देश गौरवान्वित है। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि भारत में स्पेस स्टार्टअप्स तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं और छोटे-छोटे बच्चे अब वैज्ञानिक बनने का सपना देख रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आग्रह किया कि 23 अगस्त को मनाए जाने वाले नेशनल स्पेस डे के लिए नए-नए विचार सामने लाएं। उन्होंने भारत की समृद्ध ऐतिहासिक धरोहर, किलों और विरासतों के संरक्षण का आह्वान किया तथा बताया कि 12 मराठा किले अब वैश्विक धरोहर की सूची में शामिल हो चुके हैं।उन्होंने अगस्त माह को "क्रांति का महीना" बताते हुए विभिन्न आंदोलनों और ऐतिहासिक घटनाओं की स्मृति दिलाई। 12 अगस्त को "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के रूप में मनाए जाने की जानकारी दी गई। साथ ही, 7 अगस्त को "राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस" के अवसर पर स्वदेशी वस्त्रों और स्थानीय उत्पादों को अपनाने तथा "वोकल फॉर लोकल" अभियान को बढ़ावा देने की अपील की गई।प्रधानमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि आज देश में 3,000 से अधिक टेक्सटाइल स्टार्टअप सक्रिय हैं और 200 से अधिक स्टार्टअप देश की नवाचार क्षमता को दर्शा रहे हैं।कार्यक्रम के समापन पर हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हाल ही में हुई भगदड़ की घटना पर दुख प्रकट किया गया, जिसमें 7 लोगों की मृत्यु और कई लोग घायल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीप्रकाश शुक्ल,व विशिष्ट अतिथि विजय गुप्ता पूर्व पार्षद थें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहारी सिद्धनाथ गौड़,चंद्र विजय सिंह, राजकुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे ।