इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन वाराणसी का सत्र 25 -26 का पद ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को आई आई ए का पिन तथा प्रमाण पत्र देकर पद की शपथ दिलवाई। अपने उद्बोधन में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने प्रदेश में उद्योग संवर्धन हेतु सरकार की मंशा स्पष्ट करते हुए कहा कि औद्योगिक विकास हेतु निवेशकों को सुविधा देने तथा उनके स्वागत हेतु प्रदेश सरकार सदैव तत्पर है सरकार के मंत्री तथा अधिकारी पलक पांवड़े बिछा निवेशको तथा उद्यमियों का स्वागत कर रहे हैं। सरकार की उद्योगपरक एमएसएमई नीतियों तथा सुदृढ़ शासन व्यवस्था के कारण उत्तर प्रदेश निवेशकों का सबसे पसंदीदा प्रदेश बन गया है।
इस अवसर पर मंत्री जी के कर कमल से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चुनार चैप्टर का उद्घाटन हुआ। आई आई ए चुनार चैप्टर के अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता ने सभी उपस्थित अधिकारियों, आई आई ए के पदाधिकारी तथा सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट किया।समारोह के विशिष्ट अतिथि उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन मेंआई आई ए के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को शुभकामनाएं दी।आई आई ए के राष्ट्रीय महासचिव दीपक बजाज ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रदेश के औद्योगिक विकास हेतु पूरी तत्परता से लगने का संकल्प दिलाया। समारोह का सफल संचालन मेंबरशिप ग्रोथ समिति के चेयरमैन नीरज पारीक ने किया तथा धन्यवाद प्रकाश करते हुए आई आई ए वाराणसी एवं प्रयागराज डिवीजन के डिवीजनल चेयरमैन प्रशांत अग्रवाल ने सभी उद्यमियों से दिनांक 8 अगस्त को लखनऊ में आयोजित आई आई ए की ए जी एम में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु अनुरोध किया।