महादेव की गोद मे झूले पर विराजे श्याम प्रभु, दो दिवसीय श्याम झूलनोत्सव शुरू

पवित्र श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को लीलाधर श्याम प्रभु का अलौकिक झूलनोत्सव कराया गया। श्री श्याम मण्डल, वाराणसी के तत्वावधान में शनिवार को महमूरगंज स्थित लान में दो दिवसीय 54 वें श्री श्याम झूलनोत्सव के स्वर्णिम वर्ष का श्री गणेश हुआ। प्रथम दिवस सायंकाल शुरू हुए महोत्सव में श्याम प्रभु का देवाधिदेव महादेव की गोद मे झूले पर विराजित झाँकी का दिव्य दर्शन भक्तों को हुआ। अपने प्रभु की इस मनोहारी छवि का दर्शन कर श्रद्धालु स्वयं को निहाल करते रहे। देश भर से आये श्याम मण्डल की कीर्तन मण्डलियों ने भी भजन रसधार से रात भर प्रभु श्याम का श्रृंगार किया और श्रद्धालु उसमें गोते लगाते रहे।

श्री श्याम झूलनोत्सव के अवसर पर कोलकाता  मुंबई के कुशल कारीगरो द्वारा प्रथम बार अलौकिक बाबा का दरबार ,   वेलवेट फैब्रिक व नगीनों के  साथ ही देशी विदेशी फूलों से सजाया गया है। गुलाब की सुगंधित पंखुड़ियों से सजा श्याम बाबा का झूला अत्यंत मनोहारी लग रहा था। जिसमें प्रभु श्याम विराजमान थे। साथ में अन्य मंडपो में गणेश जी दुर्गा जी हनुमान जी बाबा विश्वनाथ ,  विराजमान थे।श्री श्याम झूलनोत्सव का शुभारंभ प्रातःकाल महादेव के रुद्राभिषेक से हुआ। इस अवसर पर श्याम बाबा को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया गया।

श्याम प्रभु के श्रृंगार, आरती, छप्पन भोग के उपरांत भजन रसधार शुरू हुई जो रात भर अनवरत रूप से बहती रहेगी। दो दिवसीय महोत्सव में देश भर की 30 से अधिक श्याम मण्डलियां यहाँ भजन प्रस्तुत करेंगी। आज सबसे पहले स्थानीय श्याम मण्डल के कलाकारों  संदीप शर्मा कानू ने गणेश वंदना से शुरुआत की । श्याम झूलनोत्सव के प्रथम दिन  संस्था के अध्यक्ष दीपक तोदी मंत्री पवन कुमार अग्रवाल, दीपक बजाज प्रमोद सराफ अजय खेमका ,राजेश तुलस्यान सुरेश तुलस्यान इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे


Post a Comment

Previous Post Next Post