प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने वाराणसी के सर्किट हाउस में वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने दिव्यांगों के लिए चल रही योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ उनके लिए हर संभव मदद करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया।
बैठक के पक्ष बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अगस्त को अपने प्रस्तावित वाराणसी दौरे में दिव्यांग जनों को भी उपकरण प्रदान करने की योजना प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से दिव्यांगों के लिए उनकी बेहतरीन के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं और अपने इस दौर में वह दिव्यांगों को उपकरण वितरित करेंगे यह प्रदेश और देश के लिए काफी सौभाग्य की बात है यह उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। हम उत्तर प्रदेश और बनारस के लोग सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री समय-समय पर आकर यहां पर विकास योजनाओं की सौगात देते हैं।