मंगलवार को नाग पंचमी के पावन अवसर पर जैतपुरा स्थित प्राचीन नागकूप मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भोर से ही भक्तों ने दर्शन-पूजन कर सर्प दोष से मुक्ति की कामना की। मंदिर के महंत कुंदन पांडे ने बताया कि नागकूप के दर्शन और विधिवत पूजन से परिवार में सुख, समृद्धि और शांति आती है।
श्रद्धालुओं ने नागदेवता को लावा, दूध, पुष्प आदि अर्पित कर विशेष आचमन किया। कुंड में जल अर्पण के साथ पूजन-पाठ और जलाभिषेक कर सर्प दोष से मुक्ति की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर कई श्रद्धालुओं ने पुरोहितों से विशेष अनुष्ठान भी करवाया। नाग पंचमी के इस पर्व पर पूरा मंदिर परिसर आस्था और भक्ति से सराबोर नजर आया। स्थानीय लोगों के अनुसार, नागकूप में पूजा करने से कालसर्प योग जैसे ग्रह दोष भी शांत होते हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।