नाग पंचमी पर नेपुरा कला स्थित चौरमाता मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया पूजन

 पूरा देश जहां आज नाग पंचमी का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मना रहा है, वहीं लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत सीर नेपुरा कला गांव के चौरमाता मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर शिव प्रतिमा पर गंगाजल, दूध, लावा व पुष्प अर्पित कर विधिपूर्वक पूजन करते दिखे। 

मंदिर परिसर में भक्तों की आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम नजर आया।श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है, नाग पंचमी को लेकर हिंदू धर्म में विशेष मान्यता है। मान्यता है कि इस दिन नाग देवता की पूजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-शांति, समृद्धि व रक्षा प्राप्त होती है।यह पर्व सिर्फ नागों की पूजा का अवसर नहीं, बल्कि प्रकृति, आस्था और परंपरा के प्रति हमारी आभार प्रकट करने का भी प्रतीक है।


Post a Comment

Previous Post Next Post