नेपुरा कला में सालों से सीवर की समस्या, चौरामाता मंदिर तक पहुंचना हुआ मुश्किल

 लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेपुरा कला गांव के लोग वर्षों से सीवर की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन न तो प्रशासन और न ही ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान दे रही है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि गांव में स्थित चौरामाता और गौरी बाबा मंदिर के आसपास सीवर का गंदा पानी बह रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को उसी जलभराव और बदबू के बीच से होकर पूजा के लिए गुजरना पड़ता है। 

स्थानीय निवासी अजय फौजी ने बताया कि यह रास्ता सीर गोवर्धनपुर और नेपुरा कला समेत चार गांवों को जोड़ता है। यही रास्ता मंदिर तक जाता है, जहां खुले सीवर की वजह से मलजल फैला हुआ है। फटे हुए सीवर पाइप के कारण यह स्थिति बनी हुई है। गौरी बाबा का मंदिर तो पूरी तरह से गंदे पानी से घिर चुका है, जिससे महिलाओं और श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ करने में भारी कठिनाई हो रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारी केवल जिम्मेदारी एक-दूसरे पर टालते हैं। विधायक से संपर्क करने पर जवाब मिलता है कि "प्रधान कराएगा", और प्रधान कहते हैं कि "ब्लॉक प्रमुख देखेंगे।" ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से टूटा हुआ सीवर पाइप बदला जाए और रास्ते की सफाई कराई जाए, ताकि श्रद्धालु सम्मानपूर्वक पूजा कर सकें और लोगों को इस दुर्गंध और जलभराव से राहत मिल सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post